कैनबरा: विश्व की सबसे उम्रदराज सुमात्राई मादा वनमानुष की आस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर में मौत हो गई। इसकी उम्र 62 वर्ष थी।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मादा वनमानुष का नाम पुआन था, जिसे पर्थ के चिड़ियाघर की ‘ग्रैंड ओल्ड लेडी’ के तौर पर जाना जाता था।
इसकी मौत उम्र संबंधी जटिलताओं की वजह से हुई।
वह यहां 1968 से थी और इसे 2016 में गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा आधिकारिक तौर अपनी प्रजाति की सबसे उम्रदराज वनमानुष के रूप में दर्जा दिया गया था।
गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति सुमात्राई वनमानुष बेमुश्किल ही 50 वर्ष की आयु तक पहुंच पाते हैं।
चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इसका जन्म इंडोनेशिया के सुमात्रा में 1956 में हुआ था।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी