नई दिल्ली : चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने रविवार को स्मार्टफोन Y95 लांच किया। ‘क्वैलकम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर’ वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है। स्मार्टफोन में ‘हालो फुलव्यू’ डिस्प्ले तथा ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता’ (एआई) से लैस 13 मेगापिक्सेल और दो मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Welcome #VivoY95 with the amazing 20MP AI Selfie Camera, attractive Halo FullView™️ Display, 4GB RAM & 64GB ROM for all your needs. #VivoIndia pic.twitter.com/j8cdiJ6d1P
— vivo India (@Vivo_India) November 23, 2018
वीवो इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी (सीएमओ) जेरोम चेन ने एक बयान में कहा, “चाहे वह प्रौद्योगिकी की बात हो, डिजाइन या स्मार्टफोन चलाने का एहसास, वीवो नई तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘वाई95’ लांच कर हम अपने ग्राहकों से सर्वश्रेष्ठ कीमतों में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने का वादा करते हैं।”
Y95 नवीनतम ‘स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टाकोर प्रोसेसर’ से लैस है और स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है। इसमें 4,030 एमएएच बैटरी तथा यह ‘फनटच ओएस 4.5 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)’ (एंड्रोएड 8.1) पर आधारित है।
स्मार्टफोन फिलहाल ऑफलाइन माध्यमों तथा ‘वीवो इंडिया ई-स्टोर’ पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट(Flipkart), अमेजन(Amazon) और पेटीएम(PayTm) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मो पर 26 नवंबर से उपलब्ध होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह