चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने बुधवार को ‘वी7’ का नया वेरिएंट ‘एनर्जेटिक ब्लू’ रंग में 18,990 रुपये में उतारा। यह नया डिवाइस ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी केनी जेंग ने एक बयान में कहा, “हम अपने वीवो वी7 के ‘एनर्जेटिक ब्लू’ वेरिएंट को लांच करते हुए उत्साहित है, जो हमारे ग्राहकों के व्यक्तित्व का पूरक बनेगी।”
वी7 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है।
इस डिवाइस में 4जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ एचडी ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले है तथा 3000 एमएएच की बैटरी है। यह डिवाइस ‘मूनलाइट ग्लो’ और ‘फेस एक्सेस’ फीचर के साथ आता है।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह