नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर में फेक न्यूज़ के चलते लोग परेशान है। यहां कभी एक कथित यू ट्यूब चैनल पर खबर चला दी जाती है।की शास्त्री नगर को माइक्रो कंटेनमेंट बना दिया गया है।कभी न्यूज़ चला दी जाती है।की शास्त्री नगर शनिवार को खुल रहा है।अब फिर कल खबर चला डी गई कि शास्त्री नगर के ई २ ब्लॉक और wz ब्लॉक को डीकंटेनमेंट कर दिया गया है।जबकि wz ब्लॉक तो कंटेनमेंट था ही नहीं।फिर भी ई २ ब्लॉक को इस कथित यू ट्यूब चैनल ने बिना किसी प्रशासनिक आदेश के ही। इसको डीकंटेनमेंट घोषित कर दिया।जिससे लोगो में अफरा तफरी फैल गई और संक्रमण का खतरा बड़ गया। जबकि मध्य दिल्ली के डीएम के अनुसार 21 जुलाई तक शास्त्री नगर के किसी भी ब्लॉक को डीकंटेनमेंट नहीं किया गया है।
आज सिर्फ सदर बाजार के एक सर्किल, बड़ा हिंदूराव और चांदनी महल को ही डीकंटेनमेंट किया गया है। जबकि कल इस फेक न्यूज़ के चलते शास्त्री नगर के ई २ ब्लॉक से बैरियर हटा लिए गए। और लोगो ने निकालना शुरू कर दिया । जब इस बात की जानकारी मध्य दिल्ली के डीएम से ली तो पता चला कि आज तक तो कोई ऐसा ऑर्डर किया ही नहीं गया है। बरहाल फेक न्यूज़ के चलते शास्त्री नगर के लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ी है।इसको लेकर। अब पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है कि आखिर में यह फेक न्यूज़ को चला रहा है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार