मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान मिली सीख का खुलासा किया है। अभिनेता ने शनिवार को घर पर रहने के दौरान उन वास्तविकताओं को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो उन्हें महसूस हुआ। इसके साथ ही उन्होंने खुद की एक तस्वीर भी साझा की।
अभिनेता ने फेसबुक पर लिखा, “लॉकडाउन सीख .. कि हम अपनी परिश्रम से बहुत दूर रह रहे हैं, इनमें से अधिकांश चीजे वास्तव में उतना मायने नहीं रखती हैं, जितना हम सोच रखा था कि वे मायने रखती हैं। हमें वास्तव में (भावनात्मक रूप से) अपने आसपास अधिक लोगों की जरूरत नहीं है, जिनसे हम लॉकडाउन के पहले काफी बात करते थे। हम थोड़े वक्त के लिए घड़ी को रोककर अपनी जिंदगी के बारे में फिर से सोच सकते हैं, जो कि झूठी सुरक्षा पाने के चक्कर में हमसे दूर जा चुकी है। हम उन लोगों के साथ हंस सकते हैं, जिनसे हमने बहुत लड़ाई की .. और जानते हैं कि हमारे विचार वास्तव में उनके विचार से कोई खास बड़ा नहीं है। और सबसे बढ़कर, प्यार अभी भी इसके लायक है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई आपसे क्या कहता है!”
इस पोस्ट पर एक प्रशंसक ने लिखा, “ये सिर्फ सीख नहीं हैं ये अनुभव हैं, और शाहरुख सर, आपने बस उन भावनाओं को शब्दों में पिरोया है, जो शब्द हम कहते हैं, समय आने पर उन पर अमल करना मुश्किल है, मुझे आशा है कि लॉकडाउन आपके और आपके परिवार के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है, खुश रहें और हमेशा मुस्कुराते रहें..।”
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे