मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि उनकी बेटी मीशा उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं।
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी 1 साल की बेटी की तस्वीर साझा की, जिसमें वह शाहिद के जूते पहने खड़ी हैं।
तस्वीर में संतरी रंग की फ्रॉक पहने आत्मविश्वास से भरी मीशा कैमरे की ओर देख रही हैं।
शाहिद ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “लगता है कि मीशा ने भार ग्रहण करने का फैसला कर लिया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर