नई दिल्ली : मटिया महल के विधायक शोएब इक़बाल ने आज दिल्ली गेट चौक पर 115 फुट ऊचा तिरंगा झंडा लगाया । पुरानी दिल्ली के लोगो के लिये यह काफी खुशी का मौका था कि अब उनके इलाके मे भी इतना ऊचा तिरंगा झंडा लगाया गया है।
इस अवसर पर दिल्ली गेट के निगम पार्षद आले मोहममद इक़बाल , समाजसेवी ताज क़ुरैशी व अन्य लोग मौजूद थे ।
और भी हैं
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सम्मान राशि’ की पहली किस्त होगी जारी : अनिल गोयल
दूसरी बार एक महिला से दूसरी महिला के हाथों में जाएगी दिल्ली की सत्ता
मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद’, सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया