न्यूयॉर्क: भारतीय सिनेमा की प्रमुख हस्ती शशि कपूर और श्रीदेवी को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन सात मई से 12 मई तक आयोजित होगा।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘द हाउसहोल्डर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके शशि की ‘शेक्सपियर वल्लाह’ और ‘हीट एंड डस्ट’ जैसी फिल्में दिखाकर उन्हें याद किया जाएगा।
वहीं श्रीदेवी की वर्ष 2012 की हिट फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ दिखाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म न्यूयॉर्क की पृष्ठभूमि पर निर्मित हुई है।
आयोजन का आगाज सात मई को फिल्म ‘न्यूड’ के प्रदर्शन के साथ होगा। यह रवि जाधव द्वारा निर्देशित एक मराठी फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक अकेली मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आर्ट स्कूल में न्यूड मॉडल के रूप में काम करती है, लेकिन वह इसे छिपा कर रखती है।
वहीं हंसल मेहता की ‘ओमर्टा’ के साथ 12 मई को कार्यक्रम का समापन होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना