मुंबई: अभिनेता सत्यजीत दुबे ने कहा कि वह तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम’ के हिंदी रीमेक में अभिनेता संजय दत्त के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। सत्यजीत फिल्म में संजय दत्त के बेटे की भूमिका में दिखेंगे।
सत्यजीत ने कहा, “मैं ‘प्रस्थानम’ को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसमें मुझे बहतरीन किरदार मिला है। यह अब तक मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है।”
उन्होंने कहा, “संजय सर बचपन से मेरे हीरो रहे हैं और अब मैं उनके ऑनस्क्रीन बेटे की भूमिका में दिखूंगा। यह रोमांचक है और इस मौके के लिए मैं संजय सर और मान्यता मैम का बहुत आभारी हूं।”
संजय दत्त प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म के हिंदी संस्करण का निर्देशन देवा कट्टा करेंगे। उन्होंने ही फिल्म के मूल संस्करण का निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी।
सत्यजीत के अलावा, फिल्म में अली फजल, मनीषा कोइराला और अमायरा दस्तूर भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल