मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री नरगिस को उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने अपनी मां दिवंगत नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर उनके बारे में एक इमोशनल संदेश लिखा है।
उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “एक भी पल ऐसा नहीं जाता, जब मैं आपको याद नहीं करता। मां, आप मेरे जीवन का आधार और मेरी आत्मा की शक्ति थी।”
“काश मेरी पत्नी और बच्चे आपसे मिले होते ताकि आप उन्हें अपना सारा प्यारा और आशीर्वाद दे सकतीं। मुझे आज और हर दिन आपकी याद आती है!”
संजय की हाल ही में रिलीज हुई ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ विश्व स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और ‘अधीरा’ के उनके किरदार को भी दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है।
संजय दत्त के पास ‘शमशेरा’, ‘घुड़चड़ी’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी कुछ रोमांचक परियोजनाएं आ रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया