✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

UNITED NATIONS, Nov. 20, 2017 (Xinhua) -- UN Secretary-General Antonio Guterres (Front) addresses a special event to mark World Children's Day at the United Nations headquarters in New York, on Nov. 20, 2017. UN Secretary-General Antonio Guterres on Monday deplored the fact that the world is letting children down by allowing them to go through hardships and suffering. (Xinhua/Li Muzi/IANS)

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने नाइजीरिया में आत्मघाती हमले की निंदा की

 

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नाइजीरिया में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई है।

सिन्हुआ के मुताबिक, अपने प्रवक्ता फरहान हक के माध्यम से मंगलवार को एक बयान में गुटेरेस ने पीड़ित परिवारों, नाइजीरिया की सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

उन्होंने साथ ही इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को तुरंत न्याय के कटघरे में लाने को कहा।

हक के अनुसार, गुटेरेस ने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में नाइजीरियाई सरकार के साथ संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता दोहराई। उन्होंने साथ ही क्षेत्रीय आतंकवाद-रोधी प्रयासों के लिए अपना समर्थन जारी रखने की संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

गौरतलब है कि एक आत्मघाती हमलावर ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्य अदामावा के मुबी कस्बे की एक मस्जिद में सुबह की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया था।

–आईएएनएस

About Author