एस.पी. चोपड़ा,
नई दिल्ली। आज संसद में फिल्म ‘राग देश’का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह पहला मौका था जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज हुआ है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए तिगमांशु धूलिया ने कहा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना के योगदान पर आधारित फिल्म ‘राग देश’ की कहानी बोस की रहस्यमय मौत के संबंध में नहीं है। धूलिया का कहना है कि उनके लिए यह पता लगाना दिलचस्प रहा कि ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता केवल संवाद और वार्ता से ही नहीं बल्कि खून और पसीने से हासिल हुई है।
ट्रेलर की बात करें तो इसमें आजादी के वक्त के दिनों को फिर से जिंदा करते हुए इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान की कहानी के बारे में दिखाया गया है।
राग देश के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं।
वहीं अंग्रेजी हुकूमत उन पर किस तरह से हत्या मुकदमा चलाते हैं.यह फिल्म 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर बेस्ड है। फिल्म ‘राग देश’का निर्माण राज्य सभा की ओर से किया गया है । तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म ‘राग देश’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया