सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर अपने बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में नजर आये।
https://www.instagram.com/p/CAGyp-WDANh/
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कैलिफ़ोर्निया के अंडरवुड फ़ैम फ़ार्म में कुछ झलकियाँ साझा की।
https://www.instagram.com/p/CAwu2zqjwP4/
सनी ने लिखा, “डेनियल वेबर के साथ आज फार्म गए। अब हम अपने खुद के फार्म से सब्जी खरीद रहे हैं उन्हें एक फोटो में पति डेनियल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
13 मई को सनी ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया ..बता दें सनी ने मदर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट सांजा करते हुए लिखा था की कोरोना वायरस से अपने बच्चों को दूर रखना ही मेरी प्राथमिकता है।
https://www.instagram.com/p/CAt8BjlDxHq/
इसी के साथ मुबंई से बाहर जाने का फैसला लिया है।
Read More : VIDEO: हॉट अंदाज में कुछ इस तरह पोछा लगाते दिखीं सनी लियोन, देखें वीडियो!
सनी और डैनियल ने 2017 में बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया था। उनके जुड़वां बेटे नूह और अशर वेबर का जन्म पिछले साल सरोगेसी के जरिए हुआ था।
https://www.instagram.com/p/CACPBLSjXIT/
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये