नई दिल्ली। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के चाहने वालों में से एक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है की खुद ऐक्ट्रेस ने अपने दीवानों के लिए ऐप लॉन्च करा है।
कुछ दिन पहले सनी लियोनी ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा था, ‘मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं कि कुछ दिनों के भीतर मैं अपना खुद का ऐप लॉन्च करने जा रही हूं।
गौरतलब है कि साल 2014 में गुड़गांव की एक कंपनी ने सनी लियोनी का आधिकारिक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था, जिसे लेकर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आई थी। सनी लियोनी का यह ऐप एक महीने में 3 लाख डाउनलोड हुए थे और बेहद कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला ऐप साबित हुआ था।
इससे पहले सनी ने इ-बुक ऐप लॉन्च की थी। लॉन्च वाली ऐप में म्यूजिक, वीडियो के साथ आप सनी लियोनी के साथ कुछ पर्सनल बातें भी कर पाएंगे।
ऐप का इस्तेमाल करने पर यूजर को सनी के सब ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब अप्डेट्स सीधे रूप से मिल सकेंगे।
अडल्ट सामग्री देखने वाले लोगों को निराश होना पड़ेगा क्योंकि इस ऐप में उनके लिए ऐसा कुछ नहीं होगा। अब देखना यह है कि सनी अपने इस नए ऐप में अपने फैन्स को कितना खुश कर पाती हैं।
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये