✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

सम्यक संवाद ने किया भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की शैक्षिक , साहित्यिक एवं सामाजिक पहल ‘सम्यक संवाद के द्वारा स्त्री स्वातंत्र्य स्वर काव्य पाठ का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के अभिव्यक्ति सभागार में सम्पन्न हुआ कवि गोष्ठी में देश की जानी मानी कवियत्रियों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से नारी स्वतंत्रता के विषय को छू कर मन को झँकोर दिया इन कवियत्रिओं में प्रमुख थी अनामिका , सविता सिंह , वाज़दा खान , रजनी अनुरागी, ज्योति चावला , ज्योत्स्ना कलकल ,दामिनी यादव एवं अनुराधा पांडेय कवि गोष्ठी की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद , ओजस्वी कवि एवं कुलपति धनंजय जोशी ने की उन्होंने महिलाओं की प्रति सम्मान भाव व्यक्त करते हुए कुलपति तक की गरिमापूर्ण पद तक पहुंचने में अपनी धर्मपत्नी डॉ० ज्योति वत्स जोशी द्वारा कदम कदम पर सहयोग का आभार व्यक्त किया

कवि गोष्ठी का समापन भी डॉ० ज्योति वत्स जोशी द्वारा गाई ग़ज़ल दिल नादा तुझे हुआ क्या है से हुआ जिससे सारा सभागार तालिओं की गड़गड़ाहट से गूंज उठा कार्यक्रम में हिंदी अकादमी की सक्रिय भागीदारी रही कवि गोष्ठी में हिंदी अकादमी के सचिव जीत राम भट्ट , रजनीश सिंह कुलसचिव दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय , ‘सम्यक संवाद से अनीता भारती (अध्यक्ष ), डॉ० ममता ( महासचिव ) डॉ० संतोष पटेल ( संयोजक ) डॉ० रमेश प्रजापति ( कोषाध्यक्ष ), सुप्रसिद्ध मैथली लेखिका एवं कवयित्री कुमकुम झा , एससीइआरटी में सेवारत सहायक प्रोफेसर एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ० अनामिका रोहिल्ला , दिल्ली यूनिवर्सिटी से सहायक प्रोफेसर डॉ० अनीता श्रीवास्त्व, डाइट की सभी प्राचार्य-गण , फैकल्टी सदस्य ने आकर हिंदी भाषा एवं नारी सम्मान के प्रति निष्ठा का परिचय दिया

About Author