नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को चुनौती दी है।
वकील शैली भसीन द्वारा मामले की जल्द सुनवाई की गुहार के बाद प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।
कार्ति फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए उनके द्वारा कथित तौर पर घूस लेने के मामले की जांच कर रही है।
कार्ति ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक भावना से प्रेरित बताया है।
कार्ति को 28 फरवरी को लंदन से लौटने के बाद चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन