एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। नेपाल के विश्वविख्यात उद्योगपति और सांसद बिनोद चौधरी की आत्मकथा “एक ऊँची उडान” का विमोचन एक भव्य समारोह के बीच इंडिया इंटरनेशनल सेण्टर नई दिल्ली में किया गया।
राजपाल एंड संस द्वारा प्रकाशित यह आत्मकथा अंग्रेजी में बेस्टसेलर मेकिंग इट बिग का हिंदी संस्करण है। इस आत्मकथा के माध्यम से बिनोद चौधरी ने आम लोगों को अपने जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं से जोड़ने और प्रेरित करने का भरपूर प्रयास किया है।
एक सामान्य स्तर से विश्व के प्रभावशाली उद्यमियों के बीच शुमार होने का यह सफ़र तमाम रोमांच से भरपूर है। अद्भुत प्रतिभा के धनी बिनोद चौधरी की जीवन यात्रा किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है जो हर मोड़ पर आपको रोमांचित करती है और भरपूर प्रेरणा देती है।
इस कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकार दीपक चौरसिया ने किया। आत्मकथा का विमोचन एशियन हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक एवं पद्मभूषण अवार्डी श्री राजीव सेठी, पूर्व सांसद पवन वर्मा, वरिष्ठ राजनैतिक संपादक प्रशांत झा, पूर्व भारतीय राजदूत श्री राकेश सूद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राजनैतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं पत्रकारिता जगत के विशिष्ट लोगों की विशेष सहभागिता थी।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन