दिल्ली:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं में हरियाणा के युवा साइक्लिस्ट नीरज कुमार ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के साइक्लिंग वेलोड्रोम में आयोजित स्पर्धाओं में नीरज ने आज 3 किलोमीटर इंडिविजुअल पर्सुट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने कल आयोजित 10 किलोमीटर स्क्रैच रेस में भी स्वर्ण पदक जीता था।
एंडूरेंस राइडर होने के लिहाज से नीरज लंबी दूरी की ही रेस करते हैं। वे साइक्लिंग की दोनों विधाओं- ट्रैक और रोड में महारत रखते हैं। दिसंबर 2022 के गुवाहाटी नेशनल्स में उन्होंने ट्रैक साइक्लिंग में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक जीते थे। जनवरी 2023 में शिरडी नेशनल्स में आयोजित रोड साइक्लिंग में वे एक-एक स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके हैं। पिछले वर्ष हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी उन्होंने इंडिविजुअल पर्सुट में स्वर्ण पदक जीता था।
नीरज इस वर्ष होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और उनका लक्ष्य है कि वे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करें। एशियन गेम्स और नेशनल गेम्स पर भी उनका फोकस है। साइक्लिंग में बड़ा मुकाम हासिल करने के ध्येय से वे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन दिल्ली के साइक्लिंग वेलोड्रोम में निरंतर अभ्यास करते हैं।
हरियाणा के फतेहाबाद के निवासी नीरज दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। साइक्लिंग का अद्भुत जज्बा उनके परिवार में भी है। उनकी बुआ साइक्लिंग की कोच हैं और उन्ही के मार्गदर्शन में नीरज ने यह स्पोर्ट चुना। उनके छोटे भाई पंकज कुमार भी एक एंडूरेंस राइडर हैं और राष्ट्रीय खेलों में साइक्लिंग में स्वर्ण प्राप्त कर चुके हैं।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार