मुंबई: बहुभाषी फिल्म ‘साहो’ में व्यस्त अभिनेता नील नितिन मुकेश ने बताया कि उन्होंने फिल्म के मारधाड़ वाले दृश्यों की तैयारी के लिए अपना जिम और वजन बढ़ाने का रूटीन बदल दिया है।
नील ने कहा, मैं ‘साहो’ के एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रहा हूं, इसलिए मैंने अपने जिम का और वजन बढ़ाने वाला रूटीन बदल दिया है। ‘बाहुबली’ के अभिनेता प्रभास के साथ ‘साहो’ जैसी फिल्म में काम करने का अनुभव शानदार है।
प्रभास और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म में नील नकारात्मक भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे उनके (प्रभास) साथ काम करने में मजा आ रहा है, लेकिन साथ ही यह मुश्किल भी है क्योंकि हम तेलुगू, तमिल और हिंदी में एक साथ शूटिंग कर रहे हैं। इसलिए, प्रत्येक शॉट के बाद, हमारी भाषा बदल जाती है, लेकिन हमारा शॉट वही रहता है।”
उन्होंने कहा, “इसलिए शूटिंग के समय हमें भाषा के अनुसार अपने भाव लाने होते हैं। उसी भूमिका में रहना और भूमिका के अनुसार हाव भाव बनाए रखना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मुझे इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।”
नील फिलहाल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के लिए मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया