सियोल: दक्षिण कोरिया ने बुधवार को उत्तर कोरिया के समक्ष 29 मार्च को उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। यह वार्ता पैनमुन्जोम गांव में स्थित उत्तर कोरियाई भवन टोंगिलगाक में आयोजित की जाएगी।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस के प्रवक्ता किम यूई-क्येओम ने संवाददाताओं से कहा कि सियोल ने अप्रैल के अंत में पैनमुन्जोम में दक्षिण कोरियाई भवन पीस हाउस में अंतर-कोरियाई सम्मेलन से पहले इस वार्ता को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अप्रैल में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों के लिए राष्ट्रपति कार्यालय की समिति के दूसरे पूर्ण सत्र के बाद इस वार्ता का प्रस्ताव रखा गया था। इस समिति की अध्यक्षता दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने की थी।
एकीकरण मंत्री चो म्युंग-ग्योन उच्चस्तरीय वार्ता में तीन सदस्यीय दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
इसके अलावा दो अन्य सदस्य ब्लू हाउस और राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के अधिकारी होंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी