सीएम योगी ने निराश्रितों के लिए भी खोला सरकारी खजाना
यूपी में योगी सरकार ने शहरी निराश्रितों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है। दरअसल कोराना वायरस की माहमारी के बीच निराश्रितों को राशन और आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
Read More: यूपी में कोरोना के मामले तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
पर्याप्त राशन देने और राशन कार्ड बनाने के आदेश
बता दें की सीएम योगी ने टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान निराश्रितों को पर्याप्त राशन देने और राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधान निधि से उन्हें 1000 रुपये भी दिए जाएंगे। शहरों में निराश्रितों के देखभाल के साथ उनकी हर मदद की जिम्मेदारी नगर निकाय की होगी। निराश्रितों को तत्काल राशन और 1000 रुपये की मदद के साथ ही कहीं पर भी निराश्रित की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये की व्यवस्था की गई है।
राशन बांटने की प्रक्रिया शुरू
लॉकडॉउन के तीसरे महीने जून से राशन बांटने का काम शुरू हो गया है। नियमित वितरण में कार्डधारकों को एक किलो चना फ्री मिलेगा। वहीं प्रवासी श्रमिकों को अस्थाई राशन कार्ड पर नि:शुल्क राशन वितरित होगा । वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। वितरण 11 जून तक चलेगा। दूसरे वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क चावल व चना का वितरण 15 जून से किया जाएगा। जून में राजधानी में कार्डधारको की संख्या बढ़कर 7.59 लाख हो गई है।
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव