इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने जम्मू हवाई अड्डे पर प्रवेश पास के लिए रिश्वत लेते हुए एक असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर उमेश कुमार वर्मा को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
इस मामले का शिकायतकर्ता जम्मू हवाई अड्डे पर कार्य के लिए व्यक्ति उपलब्ध कराने का काम करता है।
उसने अपने कर्मचारियों के हवाई अड्डे में प्रवेश पास के लिए आवेदन किया था।
रिश्वत के लिए परेशान किया-
असिस्टेंट डायरेक्टर उमेश कुमार वर्मा ने प्रवेश पास देने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया और परेशान किया।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया। जिस पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने उसके प्रवेश पास के आवेदन को खारिज कर दिया।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत सीबीआई में कर दी।
रंगे हाथों पकड़ा-
सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की।
इसके बाद जाल बिछा कर असिस्टेंट डायरेक्टर उमेश कुमार को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
घरों की तलाशी-
सीबीआई ने उमेश के दफ्तर के अलावा श्रीनगर (कश्मीर) और शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित घरों की भी तलाशी ली।
जम्मू में सीबीआई की विशेष अदालत में उमेश को पेश किया गया।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन