इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने डीडीए के एक अफसर और क्लर्क समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार मदन पुर खादर निवासी शिकायतकर्ता मोहित मंसूरी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण के असिस्टेंट डायरेक्टर सुधांशु रंजन, अपर डिवीजन क्लर्क अजीत भारद्वाज और सुरक्षा गार्ड दरवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
मोहित के जानकार कैनेडी को झुग्गी के बदले में डीडीए से प्लाट आवंटित हुआ था। मोहित ने पावर आफ अटर्नी पर कैनेडी से वह प्लाट खरीद लिया। मोहित अब उस प्लाट को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचना चाहता है। इसके लिए डीडीए के रिकॉर्ड में प्लाट आवंटी के नाम कराना आवश्यक था।
चार लाख रिश्वत मांगी-
डीडीए के अफसरों ने मोहित से इस काम के लिए चार लाख रुपए रिश्वत मांगी। मोहित ने इस मामले की शिकायत सीबीआई में कर दी। सीबीआई ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए डीडीए कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली और नोएडा में इन अभियुक्तों के घरों और दफ्तर में भी तलाशी ली गईं। कागजात जब्त किए गए हैं।
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती