मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्म ‘ड्राइव’ इस साल 28 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी।
धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 के लिए टाल दिया गया।
फिल्मकार करन जौहर ने ट्विटर के जरिए गुरुवार को एक घोषणा में फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ इसका टीजर भी जारी किया है। यह 20 सेकेंड का टीजर है, जिसमें कारों को रेस के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है।
करन ने ट्वीट किया, “रेस के लिए तैयार। आपसे 28 जून, 2019 को सिनेमा में मुलाकात होगी।”
सुशांत ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “जब आप इस फिल्म को देखने जाओगे, तो आपको समझ आएगा कि आगे क्या होने वाला है?”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया