लखनऊ: ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म ने सुशांत सिंह राजपूत को एक स्टार के रूप में स्थापित किया। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए 2016 में वह राजधानी लखनऊ भी आए थे। आत्महत्या की खबर ने फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया है। यह इंडस्ट्री लिए बड़ा झटका है। उनके साथ काम करने वाले अभिनेता साथी बताते हैं कि वह आध्यात्म से काफी प्रेरित थे उनका मैटेलिस्टिक दुनिया से मोहभंग होने लगा था।
‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में उनके दोस्त चित्तू भईया का किरदार निभाने वाले अभिनेता आलोक पांडेय ने आईएएनएस को बताया, “हम लोग सेट पर काफी दिनों तक साथ में रहे थे। एक बात मुझे हमेशा याद रहने वाली है। सीन के बीच शूटिंग रुक गयी थी। उसी बीच में हम लोगों के बीच लाइफ के बारे बातें होने लगी तो उन्होंने कहा कि मैंने सबकुछ देख लिया। गाड़ी, दौलत, शोहरत, यह जिन्दगी नहीं.. यह सबकुछ मैंने देख लिया है। मैटेलिस्टिक दुनिया ..कुछ और सुकून कहीं और है। उस समय चीजें समझ में नहीं आया। उनका मानना था कि दौलत शोहरत लाइफ नहीं है।”
पांडेय ने बताया कि सुशांत ने कहा था वह भौतिकवादी दुनिया को पूरा जी चुके हैं। अक्सर कहते थे जिसके पीछे मनुष्य भागता है वह जिंदगी नहीं है। उनकी मौत से यह अहसास हुआ कि वह उसी शांति की तलाश में थे। यकीन नहीं होता कि आध्यात्म से प्रेरित व्यक्ति इतना घातक कदम कैसे उठा सकता है।”
उन्होंने बताया, “वो हमेशा मुझसे एक दोस्त की तरह की बात करते थे। साथ ही काफी प्रोत्साहित भी करते थे। फिल्म के बाद कई बार मिलने का प्लान बना लेकिन संभव नहीं हो पाया। जब एक बार फोन पर बात हुई थी तो उन्होंने मेरा फिल्म का एक डायलग भी बोलकर बताया था। वो बहुत ही आध्यात्मिक बातें करते थे। मैंने अपना एक हमदर्द खो दिया है।”
लखनऊ के रहने वाले अभिनेता नलनीश ने सुशांत के साथ ‘शुद्घ देसी रोमांस’ और ‘छिछोरे’ में काम किया। उन्होंने बताया, “सुशांत बहुत अच्छे इंसान थे। वह पढ़ाई काफी करते थे। काम के प्रति बहुत ही लगनशील रहे। मैंने उनके साथ दो फिल्में की है। निजी जिंदगी में ऐसी क्या वजह हो गई कि उन्होंने यह कदम उठाया। इस बारे में कुछ बता नहीं सकता है। मन बहुत व्यथित है।”
आइपीएल 2016 में टीवी एड कर चुके अभिनेता विवेक ने बताया कि काफी हंसमुख इंसान थे। सुशांत एक्टर के अलावा एक पढ़ाकू इंसान थे। आत्मपरीक्षण करते थे। उनके साथ छिछोरे फिल्म में काम करने का मौका मिला था, लेकिन नहीं कर पाया। वह कमी जिन्दगी भर रहेगी। उनके जाने का गम सदा रहेगा।
ज्ञात हो कि 2016 में अपनी फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ आए थे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। सुशांत के आग्रह पर ही फिल्म को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टैक्स फ्री किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी