वालपारैसो: अरबपति सेबेस्टियन पिनेरा ने रविवार को चिली के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह अगले चार साल तक इस पद पर रहेंगे।
पिनेरा ने वालपारैसो में राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों के समक्ष समारोह में शपथ ली।
उन्होंने देश की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत से यह कमान ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिनेरा (68) नवंबर 2017 में दोबारा इस पद से लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कर घटाने और निवेश बढ़ाने का वादा किया था।
फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, पिनेरा चिली में चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी