दुबई| अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की घोषणा की, हालांकि उन्होंने बहुत दुखी मन से बताया कि उनके दोनों बेटों में से एक की हृदय में गंभीर समस्या होने के चलते मौत हो गई।
सेलिना ने शनिवार को दशहरा के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी भवनाएं साझा की।
उन्होंने लिखा, “भगवान ने हमें 10 सितम्बर 2017 को दुबई में जुड़वा प्यारे बेटों आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग देने की कृपा की। हालांकि, जीवन हमेशा वैसा नहीं होता, जैसा हम इसे जीने की योजना बनाते हैं। हमारा बेटा शमशेर जटेली हाग हृदय में गंभीर समस्या के चलते इस दुनिया में अपना सफर जारी नहीं रख सका।”
सेलिना ने कहा कि आर्थर का चेहरा उन्हें हमेशा शमशेर की याद दिलाएगा जो उन्हें ऊपर अकाश से अपने नाना की बांहों में से देख रहा होगा। अभिनेत्री के पिता का दो महीने पहले निधन हो गया था।
सेलिना ने होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी की है। दोनों पहले से ही पांच वर्षीय जुड़वा बेटों विंस्टन और विराज के माता-पिता हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस