नई दिल्ली | सैमसंग की ओर से सोमवार को इस बात की पुष्टि की गई है कि 4 जून को कंपनी भारत में मिड रेंज के अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी ए31 को लॉन्च करने जा रही है। अब फोन की विशेषताओं की बात करें, तो इसे एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जो 48एमपी मेन सेंसर के द्वारा समर्थित होगा।
सैमसंग ने अपने टीजर में खुलासा किया कि स्मार्टफोन में 6.4 सुपर एमोल्ड डिस्प्ले लगी है और 15 वाट की फास्ट चाजिर्ंग के साथ इसमें 5,000एमएएच की एक बैटरी भी है।
इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, यह फोन भारत में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसकी कीमत लगभग 23,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
गैलेक्सी ए31 के सिर्फ 6-128 जीबी वेरिएंट में आने की संभावना है।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 20एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ यह डिवाइस सैमसंग के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकेगा और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
गैलेक्सी ए31 इस साल भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी ए सीरीज डिवाइस है।
अब तक, सैमसंग ने देश में दो गैलेक्सी ए डिवाइस लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी ए51 को जनवरी में लॉन्च किया गया था और गैलेक्सी ए71 – गैलेक्सी ए की श्रेणी के इस प्रीमियम डिवाइस को फरवरी में बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च कराया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह