✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Samsung Galaxy S20 FE 5g with Snapdragon 865 SoC launched.

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई हुआ लॉन्च, 5जी सुविधा से है लैस

नई दिल्ली| सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने गैलेक्सी एस 20 एफई (फैन एडिशन) स्मार्टफोन के 5 जी वेरिएंट को लॉन्च किया, जो 47,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिप द्वारा संचालित है। वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख, मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया आदित्य बब्बर ने कहा, “गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी एक सुलभ मूल्य पर सभी प्रमुख नवाचारों से लैस है। यह लॉन्च हमारे मिलेनियल उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास प्रदान करने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।”

फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जोकि 120एचजेड रिफ्रेश रेट और 240एचजेड टच रेस्पॉन्स रेट के साथ आता है।

गैलेक्सी एस20 एफई स्पोर्ट्स ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12 एमपी प्राइमरी सेंसर, 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8 एमपी टेलीफोटो लेंस के उपलब्ध है।

रियर कैमरे इसके टेलीफोटो लेंस के माध्यम से 30एक्स तक डिजिटल जूम को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन में एआई मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग सहित लार्ज इमेज सेंसर हैं।

फ्रंट में, सेल्फी, वीडियो और फेस अनलॉक के लिए फोन में 32एमपी का कैमरा है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 सिस्टम-ऑन-चिप (एसओपी), 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है।

–आईएएनएस

About Author