नई दिल्ली| अमेरिका में लांच करने के तीन हफ्ते बाद दक्षिण कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस8 को भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को उतार रही है।
सैमसंग ने एस8 और एस8 प्लस को अमेरिका में 19 मार्च को लांच किया था। यह फोन दो वैरिएंट में अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस8 का आकार 5.8 इंच और गैलेक्सी एस8 प्लस का आकार 6.2 इंच है।
सोमवार को कंपनी ने एक निमंत्रण में कहा, “सैमसंग भारत में अपनी अगली गैलेक्सी श्रृंखला की लांचिंग के लिए आमंत्रित करता है।”
सैमसंग ने एपल की सीरी और गूगल अस्टिटेंट का मुकाबला करने के लिए अमेरिका में एक कार्यक्रम में बिक्सबाई को लांच किया।
गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह डिवाइस आईपी68 की रेटिंग से लैस है, यानी जल व धूल प्रतिरोधी है। इसमें आइरिस स्कैनर, चेहरे की पहचान करने वाला स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहर्ट्ज प्लस 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर) प्रोसेसर है।
गैलेक्सी एस8 में 3,000 एमएएच और गैलेक्सी एस8 प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। यह गूगल के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा पर चलता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह