पटना : आगामी भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ की अभिनेत्री व बिहार की रहने वाली सोनालिका प्रसाद को अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। पत्रकार से अभिनेत्री बनीं सोनालिका कहती हैं कि वे बचपन में काफी दब्बू थीं और जल्दी किसी से बात नहीं करती थीं, लेकिन बाद में वह लोगों से खुलकर बात करने लगीं। पटना निवासी सोनालिका की पहली फिल्म ‘राजतिलक’ 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के बाद सोनालिका की तीन और फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं।
सोनालिका ने कहा, “मैंने फिल्म दुनिया को नहीं चुना है, बल्कि भगवान ने मेरे लिए इसे चुना है।”
उन्होंने कहा, “संगीत और कत्थक नृत्य में डिप्लोमा हासिल करने के बाद मैंने पत्रकारिता को अपने करियर के रूप में चुना और एक चैनल में बतौर एंकर अपनी सेवा देनी शुरू कर दी। बाद में अभिनय के क्षेत्र की ओर बढ़ गई।”
सोनालिका की पहली फिल्म राजतिलक में उनके विपरीत अरविंद अकेला कल्लू हैं।
‘राजतिलक’ के बारे में उन्होंने कहा, “निर्माता प्रदीप के. शर्मा और अनिता शर्मा के सहयोग से निर्देशक रजनीश मिश्रा ने भव्य और लीक से हटकर एक फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें एक्शन के साथ साथ पारिवारिक संवेदनाओं को भी दिखाया गया है। फिल्म में हर कलाकार ने अपना सौ प्रतिशत प्रदर्शन दिया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया