नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उन्हें शाम सात बजे के आसपास भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी. एस. राणा ने कहा, “उन्हें नियमित परीक्षण और जांच के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।”
इससे पहले दिन में सोनिया ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर प्रत्येक प्रतिभागी को सुना।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी