श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को एक गोला फटने से दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।
अहगाम गांव में जहां विस्फोट हुआ, वह जगह रविवार को ही हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के घटनास्थल से ज्यादा दूर नहीं था। इस मुठभेड में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।
घायलों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल