✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

हंसराज कॉलेज परिसर में आयोजन होगा अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था साहित्य अर्पण दुबई व हंसराज कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हंसराज कॉलेज परिसर में प्राचार्या रमा , अन्तर्राष्ट्रीय संस्था साहित्य अर्पण दुबईकी अध्यक्ष नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में एवं समन्वय में भावना अरोड़ा ‘मिलन’ की प्रमुख भूमिका के साथ अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव समारोह का भव्य आयोजन हंसराज कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबई से नेहा शर्मा व हंसराज कॉलेज की प्राचार्य रमा करेंगी तथा रवि गौड़ भी एक समन्वय की कड़ी है।

कार्यक्रम 2 सत्र में होना निश्चित हुआ है। पहले सत्र में बच्चों द्वारा कार्यक्रम की ओपनिंग होनी निश्चित हुई है। जिसमें मौलिक शर्मा व रेयांश यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। गणेश वंदना समायरा व मायरा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। प्रथम सत्र में साहित्य व बॉलीवुड दोनों ही विषय पर चर्चा की जाएगी जिसकी सूत्रधार भावना अरोड़ा ‘मिलन’ हैं साथ में रिटायर्ड ए सी पी वेदभूषण व बॉलीवुड अभिनेता राकेश श्रीवास्तव रहेंगे। दूसरे सत्र की ओपनिंग गीत संगीत से शुरू होगी जिसमें उत्तराखंड के जाने माने गीतकार व संगीतकार अनिल नोडियाल व उनके साथ संगीतकार अखिल बहुगुणा अपनी प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बच्चों की बाल चौपाल लगेगी जिसमें बच्चे काव्य पाठ द्वारा सभी के मन को लुभाएंगे। बाल चौपाल की सूत्रधार रुमा रहेंगी। काव्य प्रस्तुति हानिया नियाज़, शीर्षो दत्ता, चारिताक्षी नूनिवाल,पुनीत पासवान, अवनी रायज़् द्वारा दी जाएगी।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि नीरजा चतुर्वेदी, , विशिष्ठ अतिथि विजय गौड़ सुप्रसिद्ध कवि मदरलैंड वॉइस के ब्यूरो चीफ एवं अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति और अतिथि सुधीर अधीर कवि सम्मेलन में आमंत्रित किये गए है। उनके साथ डॉ.अशोक मधुप जी सेलिब्रिटी कवि, कवि व कवयित्रियाँ मोहित मुदिता द्विवेदी, विभा सिंह, मनी अभी कुमार, आतिफ रईस सिद्दकी अपनी अपनी उपस्थिति चिन्हित करेंगे। कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी के रूप में संदीप द्विवेदी जी, एस. जेड. मालिक व संदीप द्विवेदी रहेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का कार्य प्रांशुल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम शानदार होने वाला है। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण रहेगा।

About Author