मुंबई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जहां के तमाम सितारे हमेशा से ही अंग्रेजी धुनों पर नाचना पसंद करते हैं। वहीं बॉलीवुड की क्वीन ऑफ हार्ट दीपिका पादुकोण को यो यो हनी सिंह का अंग्रेजी बीट गाना हमेशा से भाता है।
दीपिका से जुड़े एक खास सूत्र ने कहा कि हनी सिंह का अंग्रेजी बीट गाना उनकी फिल्म कॉकटेल का ही गाना है जिसे वह अब तक सबसे ज्यादा सुनती हैं। कॉकटेल फिल्म दीपिका के लिए खास मायने रखती है क्यूंकि इस फिल्म ने दीपिका के करियर को एक नया मोड़ दिया।
इस फिल्म के बाद दीपिका और यो यो हनी सिंह ने कई सुपर हिट गाने दिए जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस का लुंगी डांस, रेस-2 का पार्टी ऑन माइ माइंड शामिल हैं।
कुछ समय पहले दीपिका की ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज की को-स्टार रूबी रोस ने अपनी और दीपिका के डांस क्लिप को पोस्ट किया था, जिसमें दोनों ही हनी सिंह के गाने लव डोज पर थिरक रहे थे।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे