नई दिल्ली| इस सदी में ‘हम्मा हम्मा’, ‘तम्मा तम्मा’, ‘लैला मैं लैला’ और ‘सारा जमाना’ जैसे पुराने गानों का रिमिक्स बनाया जा रहा है, फिर भी हनी सिंह के गीत ‘धीरे धीरे’ को लेकर प्रशंसकों में जबर्दस्त क्रेज आज भी बरकरार है।
जब भी आप यह गाना सुनते हैं, इस गाने की धुन आपको हर बार नाचने पर मजबूर कर देती है।
वर्ष 2015 में यह गाना दुनिया भर में प्रदर्शित हुआ था। यह गाना तुरंत लोगों के दिलों को छू गया और आज भी हर पार्टी या क्लब में यह गाना लोगों की सबसे पहली पसंद है।
इस गाने ने हनी सिंह के प्रशंसकों को दीवाना कर दिया है और यह दीवानगी एक चर्चा का विषय बन चुकी है।
हनी सिंह के इस शानदार गीत का जादू आज भी लोगों के दिल पर छाया हुआ है। हनी सिंह के ‘धीरे धीरे’ गाने को पहले स्थान से हटाना काफी मुश्किल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा एकल गीत हनी सिंह के गाने को टक्कर दे सकता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह