नई दिल्ली: हरियाणा के सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक श्री जगदीप दूहन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधान सचिव ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में विभाग उनके परिजनों के साथ है और परिजनों हेतु हरसंभव सहयोग का प्रयास विभाग की ओर से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने भी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक श्री जगदीप दूहन के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री जगदीप दूहन अत्यंत मिलनसार, कर्मठ एवं मेहनती अधिकारी थे। उनके आकस्मिक निधन से विभाग ने एक कर्मठ अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में विभाग श्री दूहन के परिवार के साथ है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर श्री अमित आर्य ने भी हरियाणा भवन, नई दिल्ली में तैनात उप निदेशक श्री जगदीप दूहन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि श्री जगदीप दूहन एक मिलनसार और ज्ञान के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि श्री दूहन सदा ही हंसमुख रहते थे और आपसी तालमेल को बखूबी कायम रखते थे।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक श्री जगदीप दूहन, हरियाणा भवन, नई दिल्ली में नियुक्त थे। हार्ट अटैक आने से आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गंगाना तहसील गोहाना में किया गया।
अंतिम संस्कार पर पहुंचे विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ० कुलदीप सैनी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि विभाग ने एक बेहद कर्मठ, मेहनती व लगनशील अधिकारी को खो दिया है और पूरा विभाग गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस दुख की घड़ी में समस्त जनसंपर्क विभाग परिवार के साथ खड़ा रहेगा। अंतिम संस्कार में विभाग के संयुक्त निदेशक रणबीर सांगवान, पूर्व जनंसपर्क अधिकारी रणबीर दहिया सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
श्री जगदीप दूहन का जन्म 1972 में हुआ था। 16 नवंबर 2004 में उन्होंने बतौर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विभाग में अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी। उनकी पहली नियुक्ति भिवानी में हुई। इसके बाद वे जींद, सोनीपत, रेवाड़ी, पानीपत, हिसार, मेवात, दिल्ली, फरीदाबाद और चंडीगढ़ में भी कार्यरत रहे। फरवरी 2017 से वे बतौर उपनिदेशक अपनी सेवाएं हरियाणा भवन, नई दिल्ली में दे रहे थे।
श्री जगदीप दूहन का 50 वर्ष की आयु में देहांत हुआ। वे अपने पीछे माता-पिता, धर्मपत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं।
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार, सुयंक्त निदेशक (प्रैस) डॉ. साहिब राम गोदारा, उपनिदेशक श्री राज सिंह कादियान तथा विभाग व प्रैस शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती