नई दिल्ली,13 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बयान देकर हलचल तेज कर दी है। चढूनी ने कहा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण कांग्रेस चुनाव हारी। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी के इस बयान का कोई मतलब नहीं है। राशिद अल्वी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हरियाणा में चुनाव न कांग्रेस हारी है और न ही हुड्डा हारे हैं। हरियाणा में चुनाव आयोग और ईवीएम की वजह से कांग्रेस हारी है। मैं बार-बार कहता आया हूं कि ईवीएम जब तक रहेगी भाजपा ही जीतती रहेगी। यही काम हरियाणा के अंदर हुआ है।” किसान नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि किसानों को चुनाव के दौरान पूछा नहीं गया। इस पर राशिद अल्वी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है।
अगर देश के अंदर 70 – 72 हजार करोड़ रुपये किसानों का किसी ने माफ किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया है। किसी दूसरी पार्टी ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए इस तरीके के इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है।” किसान नेता ने कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी को देने के लिए कहा है। इस पर राशिद अल्वी ने कहा, “वह किसान संगठन में हैं, अपना ज्ञान अपने संगठन में बांटे। कांग्रेस पार्टी में क्या होगा, क्या नहीं होगा। इसे कांग्रेस पार्टी तय करेगी। हम तो नहीं कह रहे हैं कि किसान संगठन के अंदर किसे अध्यक्ष बनाया जाए। किसी दूसरे के इशारे पर बयान देना ठीक नहीं है।” कांग्रेस नेता पी चिंदबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें अपने विचारों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को समझना चाहिए। मुझे लगता है कि उनके विचारों पर कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप निश्चित तौर पर विचार करेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद