नई दिल्ली, 14 सितंबर । भारत में तैनात कई विदेशी राजनयिकों ने शनिवार को हिंदी दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी और हिंदी तथा भारतीय भाषाओं की समृद्धि और सांस्कृतिक मूल्य पर प्रकाश डाला। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने अपने राजनयिक टॉम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने हिंदी में बात की और बताया कि कैसे हिंदी भाषा सीखने से भारत में उनका रहना आसान हुआ। राजनयिक ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “नमस्ते! मेरा नाम टॉम है और मैं दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में हिंदी भाषा का राजनयिक हूं। क्षेत्रीय भाषा जानने से मुझे भारत में अपने काम में बहुत मदद मिली है।” वीडियो में राजनयिक को हिंदी में बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त और एक केंद्रीय मंत्री के बीच बैठक का अनुरोध करते हुए दिखाया गया है। क्लिप में, उन्होंने हिंदी गीत भी गुनगुनाया और कैंटीन के कर्मचारियों और एक ऑटो चालक से हिंदी में बातचीत की। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने अपने नए प्रवक्ता ऑर्लिक का एक वीडियो भी शेयर किया, जिन्होंने भारत की समृद्ध-अद्वितीय सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा की और कहा कि वे स्थानीय लोगों से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए हिंदी सीख रहे हैं।
ऑर्लिक ने वीडियो में कहा, “नमस्ते! मैं भारत में फ्रांसीसी दूतावास का नया प्रवक्ता हूं और भारत में फ्रांसीसी दूतावास के प्रेस और संचार विभाग का प्रमुख भी हूं। मैं हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी भाषी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आपसे वर्चुअल और व्यक्तिगत रूप से मिलने और बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने आपसे बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए हिंदी सीखना शुरू कर दिया है, लेकिन हम भारत की समृद्ध और अनूठी सांस्कृतिक विविधता के जश्न में अन्य भारतीय भाषाओं में भी संवाद करेंगे। जल्द ही मिलते हैं। नमस्ते” इजरायल दूतावास ने अपने राजनयिकों का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे हिंदी फ़िल्मों और सीरीज के कुछ मशहूर संवादों पर हाथ आजमा रहे हैं। मीटिंग में दिखाए गए कुछ संवादों में ‘3 इडियट्स’ से “बोल वो रहे हैं, पर शब्द हमारे हैं”, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ से “रहने दो तुमसे ना हो पाएगा” और ‘स्त्री’ से “वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है” शामिल थे। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने भी ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, “ब्रिटेन-भारत संबंध महत्वपूर्ण है।” लिथुआनिया और यूक्रेन के दूतावास ने भी हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं दी और उनके राजनयिकों ने भारत में लिथुआनिया के दूतावास द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता ‘अग्निपथ’ का पाठ किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा