एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला एयर-कंडीशनर ब्रांड ‘हिताची’ की विनिर्माता कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने ऊर्जा दक्ष एयर-कंडीशनिंग सॉल्यूशंस के नवीनतम रेंज को लांच किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सर्वाधिक ऊर्जा दक्ष एवं ईको-फ्रेंडली उत्पादों को पेश करने के साथ ही हिताची का लक्ष्य भारतीय एसी उद्योग में क्रांति लाना और 2021 तक भारत का अग्रणी एचवीएसी ब्रांड बनना है।
जॉनसन कंट्रोल्स – हिताची एयर कंडीशनिंग के मुख्य परिचालन अधिकारी और अध्यक्ष शिनिची इजुका ने कहा, ‘‘भारत में अग्रणी एचवीएसी कंपनी बनने के प्रयास के तहत हिताची ने व्यापक रेंज के उत्पाद लांच किए हैं, जो आवासीय और वाणिज्यिक सेगमेंट के ग्राहकों की विविध जरूरतों को पूरा कर सकता है।’’ अपने वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग सेगमेंट में हिताची ने वीआरएफ एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स, डक्टेबल एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स और चिलर्स में नए उत्पाद एवं टैक्नोलॉजीज पेश किए हैं।
हिताची ने वीआरएफ सेगमेंट में सेट फ्री ‘सिग्मा सीरीज’ पेश किया है, जो न केवल बिजली की बचत करता है, बल्कि कम जगह लेता है और इसकी परिचालन लागत भी काफी कम है।
हिताची के डक्टेबल और चिल्लर्स के मौजूदा रेंज में ईको-फ्रेंडली उत्पाद हैं, जिसे अधिकतम ऊर्जा दक्षता के साथ कुशल कूलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। हिताची के पास ऐसे चिल्लर्स भी हैं, जो उच्चतम सीओपी के साथ सर्वाधिक ऊर्जा कुशल हैं।
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह