✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

हिमाचल में 3.8 लाख की नकदी, 191 लीटर शराब जब्त

शिमला :  हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच रविवार को पुलिस, आबकारी व आयकर विभाग के उड़नदस्तों ने नाकेबंदी के दौरान 3,08,986 रुपये की नकदी जब्त की। अब तक प्रदेश में 28,68,536 रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नकदी के अलावा 191 लीटर शराब बीयर व लाहण भी जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस के पास 21 लाइसेंसशुदा हथियार जमा हुए तथा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 16 व्यक्तियों की पहचान की गई, जिनमें से धारा 107/116 के तहत 8 व्यक्तियों को बाउंड किया गया तथा 3 मामलों में संलिप्त व्यक्तियें को एक्जीक्यूट किया गया। पुलिस के पास अब तक कुल 855 21 हथियार जमा हो चुके हैं, जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त कुल 4188 व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनमें धारा 107/116 के तहत 2169 व्यक्तियों को बाउंड किया गया है जबकि अन्य प्रकार के मामलों में 2019 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा 181 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी कर 3 मामले एक्जीक्यूट किए गए हैं और 178 मामले लंबित हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की आज उनके कार्यालय में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक राजनैतिक पार्टी, जबकि 5 शिकायतें आम जनता से प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 387 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 295 पर कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई हैं तथा शेष 92 शिकायतें लंबित हैं, जिन पर कार्रवाई अपेक्षित है।

इसी प्रकार जिलों में कुल 228 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें 177 का निपटारा कर दिया गया है जबकि 51 शिकायतें शेष बची हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है। इन शिकायतों में सोलन में 11 चंबा बिलासपुर कुल्लू से 22, हमीरपुर शिमला से 55 मण्डी 8 कांगड़ा 9 ऊना 4 तथा सिरमौर में 3 शिकायतें शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय में सोशल मीडिया की कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 7 पर कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है तथा एक शिकायत लंबित है।

–आईएएनएस

About Author