मुंबई : निर्देशक विशाल पांड्या ने बताया कि ‘हेट स्टोरी’ श्रृंखला की पिछली फिल्मों की तरह इसके चौथे संस्करण को भी ‘ए’ प्रमाणपत्र मिला है।
‘हेट स्टोरी’ श्रृंखला की फिल्में रोमांच, कामुकता और बदले की भावना से भरपूर होती हैं।
पांड्या ने एक बयान में कहा, “फिल्म स्पष्ट रूप से एक व्यस्क दर्शकों के लिए है। यह न सिर्फ एक इरोटिक फिल्म है बल्कि इसकी कहानी बदला लेने के विषय पर आधारित है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म का विषय महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों और इससे उनमें किस तरह नफरत की भावना पैदा होती है, इस पर आधारित है। अगर सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म फ्रेंचाइजी को ‘यू/ए’ प्रमाण पत्र दिया होता, तो जरूर मुझे चिंता होती।”
‘हेट स्टोरी 4’ शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें उर्वशी रौतेला, करन वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर