मुंबई: नवोदित निर्देशक विश्वास पाड्या ने कहा कि फिल्म ‘बा बा ब्लैक शिप’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का रूप परिवर्तन देखना एक मास्टरक्लास जैसा था।
अनुपम ने कहा, “मेरे पास एक ही किरदार में दो भूमिकाएं निभाने का विकल्प था। एक तरफ, एक दब्बू पिता का, जिसके बेटे को बाद में पता चलता है कि वह एक कॉन्ट्रेक्ट किलर हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि दोनों भूमिकाएं अलग दिखनी चाहिए और मुझे इस फिल्म के लिए वजन कम करने की संभावना देखी। मैंने इससे पहले कभी वजन कम नहीं किया है और इसके लिए मैंने 15 किलो वजन कम किया। मैंने काफी वर्कआउट किया।”
विश्वास पांड्या ने कहा, “अनुपम जी को इतनी आसानी से अपनी आवाज और शारीरिक हावभाव बदलते देखना..मेरे लिए यह किसी मास्टरक्लास से कम नहीं था, विशेषकर मेरे जैसे नए निर्देशक के लिए।”
निर्देशक ने कहा, “उनकी अपनी कला पर गजब की पकड़ है।”
यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ : संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन