मुंबई| अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म ‘अ जेंटलमैन : सुंदर सुशील रिस्की’ में अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है। 56 साल की उम्र में भी सनील उन्हें काफी फिट मालूम पड़ते हैं।
सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा, “वह साथ काम करने के लिए फिल्म उद्योग के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वह वास्तव में अपनी उम्र के हिसाब से बेहद फिट हैं।”
फिल्म के सह-निर्देशक राज निदिमोरू ने इसमें सुनील को लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “हम उन्हें वास्तव में लेना चाहते थे और हमें उनका किरदार पसंद आया। उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई।”
फॉक्स स्टार स्टूडियोज निर्मित ‘अ जैंटलमैन..’ में जैकलीन फर्नांडिज भी हैं। यह शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत