मुंबई| अभिनेत्री और राजनेता पायल घोष अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। वह कहती हैं कि यह अविश्वसनीय है कि उनके जैसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ेगा। पायल गुरुवार को एक इवेंट के रेड कार्पेट पर बोल रही थीं।
उन्होंने कहा, “मुझे पता तब चला, जब मैं यहां आई। मैं उनके बारे में बात करने में असमर्थ हूं। ऐसा लगता है कि मेरे शरीर को लकवा मार गया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हो सकता है। वह सिर्फ 40 साल के थे और स्वास्थ्य सनकी थे। यह आपको सिर्फ यह महसूस कराता है कि आप भाग्य से नहीं लड़ सकते। अगर भाग्य में ऐसा लिखा है, तो आप कुछ भी कर लें, आप इससे नहीं लड़ सकते।”
सिद्धार्थ की ‘बिग बॉस 13’ की जीत का जिक्र करते हुए वह कहती हैं, “वह बहुत प्यारा लड़का था। ‘बिग बॉस’ के बाद उसे प्रसिद्धि मिलने लगी थी, उसकी जिंदगी बदल रही थी और फिर अचानक ऐसा हुआ।”
‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री ने सिद्धार्थ के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया।
वह कहती हैं, “मैं उनसे एक महीने पहले मिली थी। हमारे पास एक ही हेयर स्टाइलिस्ट है और साथ में हमने बहुत सारे चुटकुले सुनाए। मैं उन्हें अब चार-पांच साल से जानती हूं।”
सिद्धार्थ को दिल का दौरा पड़ा और गुरुवार को मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका निधन हो गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया