नई दिल्ली| अपने घर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का पहला मैच खेल ही दिल्ली डेयरडविल्स ने शनिवार को टूर्नामेंट के 15वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 51 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने पंजाब के बल्लेबाज कभी सहज नजर नहीं आए और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। मेहमान टीम के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 24 और इयोन मोर्गन ने 22 रन बनाए।
दिल्ली के लिए क्रिस मोरिस ने तीन विकेट लिए। शाबाज नदीम और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिलीं।
इससे पहले दिल्ली ने सैम बिलिंग्स (55) और अंतिम ओवरों में कोरी एंडरसन की (नाबाद 39) की आतिशी पारियों की मदद से दिल्ली ने अपने घर में निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप