लॉस एंजेलिस: गायिका सेलिना गोमेज और उनकी मां मैंडी टीफे इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करती हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, गोमेज के प्रशंसकों ने मंगलवार को इस बात पर तब गौर किया, जब इमेज-शेयरिंग साइट पर गायिका ने अपनी मां को फॉलो करना बंद कर दिया।
इसके बाद टीफे ने भी अपनी बेटी को अनफॉलो कर दिया।
पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने के बाद टीफे का गोमेज के साथ गायक जस्टिन बीबर को लेकर विवाद हो चुका है।
गोमेज और बीबर के संबंधों में पिछले कुछ वर्षो से उतार-चढ़ाव देखा गया है।
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर