विगन (इंग्लैंड) : एफए कप के पांचवें दौर के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की तीसरी श्रेणी में खेलने वाली टीम विगन एथलेटिक ने प्रीमियर लीग की क्लब मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी। बीबीसी के अनुसार, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विगन का सामना साउथेम्प्टन से होगा।
मैच के पहले हाफ में मैनचेस्टर सिटी ने मेजबान टीम पर दवाब बनाए रखा लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए और हाफ खत्म होने से कुछ देर पहले (45+2) फेबियन डेल्फ को रेड कार्ड मिला जिसके कारण दूसरे हाफ में सिटी खुल कर नहीं खेल पाई।
हालांकि, एक खिलाड़ी के बाहर जाने के बावजूद सिटी ने मैच में 83 प्रतिशत बाल पजेशन रखा।
दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने विगन के गोल पर कई हमलें किए लेकिन वह टीम के डिफेंस को भेद नहीं पाए।
इसके बाद, मैच के 79वें मिनट में विल ग्रिग ने एफए कप के इस सत्र का अपना सातवा गोल किया और विगन को 1-0 से जीत दिला दी। इसी के साथ ग्रिग एफए कप के इस सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप