कुआलालंपुर: मलेशिया मंगलवार को मलेशियाई एयरलाइन विमान एमएच370 को खोजने के दूसरे प्रयास को बंद कर देगा। यह फैसला 80,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में खोज करने के बाद भी विमान के बारे में कोई निशानदेही नहीं मिलने के बाद लिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हालांकि मलेशियाई सरकार ने कहा है कि वे जांच की समीक्षा करेंगे और तीसरा खोज अभियान शुरू करने की संभावना को खुला रखेंगे।
अमेरिकी कंपनी ओशन इन्फीनिटी द्वारा किराए पर लिया गया जहाज सीबेड कंस्ट्रक्टर मंगलवार को भी खोजबीन में लगा है।
जनवरी में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने हिंद महासागर क्षेत्र में विमान के अवशेष खोजने को लेकर ओशन इन्फीनिटी के साथ समझौता किया था, जहां विशेषज्ञों ने जहाज के अवशेष मिलने की संभावना जताई थी।
समझौते के अनुसार, निर्धारित समय खत्म हो जाने के बाद मलोशियाई परिवहन मंत्री एंथनी लोक ने पिछले सप्ताह आधिकारिक रूप से खोजबीन अभियान को खत्म करने की घोषणा की थी।
एमएच370 आठ मार्च 2014 को कुआलालम्पुर से उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद लापता हो गया था। बीजिंग जा रहे इस विमान में 239 लोग सवार थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा