लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां एक जमाने में गायिका टेलर स्विफ्ट को पसंद करती थीं और उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। किम के पूर्व पति एवं रैपर कान्ये वेस्ट द्वारा उनकी अल्बम में स्विफ्ट का मजाक बनाने के बाद से किम और स्विफ्ट के बीत बातचीत बंद है।
रेड कॉर्पेट पर एक बार किम ने साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वह कभी स्विफ्ट को पसंद करती हैं।
किम ने 2009 में रेड कॉर्पेट पर स्विफ्ट को लेकर अपना प्यार जाहिर किया था।
जब उनसे पूछा गया कि उनके आईपॉड पर वह कौन सा गाना अधिक सुनती हैं तो इसके जवाब में किम ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, “टेलर स्विफ्ट का लव स्टोरी। मुझे टेलर पंसद है। मैं उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक हूं।”
हालांकि, किम ने यह खुलासा 2009 में किया था, जब स्विफ्ट की पहचान एक कंट्री सिंगर की थी और किम ने वेस्ट से शादी नहीं की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी